तत्सम शब्द की परिभाष ‘ तत्सम’ शब्द ‘ तत + सम से मिलकर बना है, जिसका अर्थ. है— उसके समान अर्थात् संस्कृत के समान| वे शब्द जो बिना किसी परिवर्तन के संस्कृत से हिंदी भाषा में प्रयुक्त किए जाते हैं, वे तत्सम शब्द कहलाते हैं। जैसे – पुष्प, कवि, आज्ञा, अग्नि, वायु, वत्स, भ्राता इत्यादि।

तद्भव शब्द की परिभाष – वे शब्द जो संस्कृत भाषा से परिवर्तित होकर बने हैं और हिंदी भाषा में प्रयुक्त किए जाते हैं, वे तद्भव शब्द कहलाते हैं। जैसे-सूरज, माँ, सच, पहाड़ आदि।

तत्सम शब्द तद्भव शब्द
मौक्तिकमोती
अग्निआग
भ्रमरभँवरा
मातुलमामा
पादपैर
दंतदाँत
कुंभकारकुम्हार
शिरसिर
लक्षलाख
मुखमुँह
धैर्यधीरज
चंद्रचाँद
अश्रुआँसू
मयूरमोर
भगिनीबहन
पाद्मपौधा
स्वर्णकारसुनार
वायुहवा
लौहलोहा
आननमुख
रात्रिरात
दुग्धदूध
कंटककाँटा
दधिदही
कृपणकंजूस
वानरबंदर
पूपालिकापूड़ी
श्रृंगालसियार
गृहघर