कुमार के घर कौन गया था?
- अतुल
- उमा
- अतुल की माँ
- अविनाश
Answer : अतुल की माँ
अतुल की माँ को मिसरानी ने क्या बताया ?
- उमा बहुत बीमार हो गई थी
- अतुल मरते-मरते बचा है
- अविनाश मरते-मरते बचा है
- मिसरानी एक महीने से बीमार है
Answer : अविनाश मरते-मरते बचा है
शर्म से गड़ गई ?
- मिसरानी
- उमा
- अतुल की माँ
- अविनाश की पत्नी
Answer : अतुल की माँ
अविनाश अलग क्यों रहता है ?
- उसने विजातीय लड़की से विवाह कर लिया था
- वह अपनी माँ से नाराज था
- सास-बहू की आपस में बनती नहीं थो
- देवरानी-जेठानी की आपस में बनती नहीं थी
Answer : उसने विजातीय लड़की से विवाह कर लिया था
‘वे बहुतेरा समझाते थे’-पंक्ति में ‘वे’ शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया गया है?
- उमा
- माँ
- अविनाश
- अतुल के पिता
Answer : अतुल के पिता
किसे बचपन में खाँसी हो जाने पर भी माँ परेशान हो जाती थी?
- अतुल को
- अविनाश को
- उमा को
- स्वयं को
Answer : अविनाश को
‘उन्होंने भी कुछ नहीं बताया।’ से उमा का क्या तात्पर्य है?
- उमा के पति ने
- अतुल के भाई ने
- उमा के भाई ने
- अतुल की माँ ने
Answer : उमा के पति ने
अतुल और अविनाश की माँ किस अपराध की बात कर रही हैं?
- लालच व ईर्ष्या रूपी अपराध
- अहंकार व स्वार्थपरता रूपी अपराध
- रूढ़िवादी विचारधारा व जात-पात के संस्कारों को मानने का अपराध
- संकुचित सोच रूपी अपराध
Answer : रूढ़िवादी विचारधारा व जात-पात के संस्कारों को मानने का अपराध
अविनाश ने किस जाति की लड़की से शादी की थी?
- पंजाबी
- पहाड़ी
- बंगाली
- विदेशी
Answer : बंगाली