प्रश्न – उत्तर

(1) समर की शादी किससे हुई एवं वह अपनी शादी को लेकर क्यों चिन्तित था ?

उत्तर – समर की शादी प्रभा से हुई वह शादी को लेकर चिन्तित था क्योंकि वह अभी शादी नहीं करना चाहता था वह अभी अपनी पढ़ाई करना चाहता था एवं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहता था। भविष्य के लिए उसने जो सपने देखे थे वह उन सपनों को पूरा करने की इच्छा रखता था इसी कारण वह चिन्तित था परन्तु उसके माता-पिता ने उसकी जबरदस्ती शादी कर दी थी।

(2) समर के पिता उसकी शादी करने के लिए जल्दी क्यों करते हैं?

उत्तर – समर के बड़े भाई की शादी की आठ साल से ऊपर हो गया था और मुन्नी की शादी में भी सात-आठ हजार कर्जा हो गया था समर के पिता को उम्मीद थी कि अगर समर की शादी हो जाती है तो दहेज में जो मिलेगा उससे मुन्नी की से शादी में चढ़ा हुआ कर्जा तो उतरेगा इसी कारण वह कहते है कि अब जो करना है इन लड़कों ने करना है एवं उन्होंने समर की शादी जल्दी कर दी।

(3) समर प्रभा के बारे में क्या सोचता है?

उत्तर – समर सोचता है कि सभी कहते है कि प्रभा दसवीं पास है और समझदार है पहले वह सोचता है कि वह प्रभा से कोई सम्बन्ध नहीं रखेगा और उससे कोई भी बात नहीं करेगा तथा उसे घर वापिस भेज देगा। मैं तो खूब मन लगा कर 1. पढूंगा, भविष्य के सपने साकार करूँगा और फिर वह सोचता है कि नहीं, प्रभा समझदार है तो मैं उसे प्यार से समझाऊँगा कि माँ-बाप ने जो करना था कर दिया अब हमें अपना जीवन सवारना है हम पहले अपनी शिक्षा पूरी करेंगे और भविष्य के सपने साकार करेंगे।

(4) समर की नारी सम्बन्धी क्या विचारधारा थी?

उत्तर – समर सोचता है कि नारी हमेशा पुरुष की कमजोरी नहीं होती बल्कि वह उसकी शक्ति भी होती है जिस प्रकार यशोधरा का सौन्दर्य बुद्ध को नहीं रोक पाता, गोपियों का प्यार श्री कृष्ण को योगिराज बनने से नहीं रोकता पत्नी सदैव पति के रास्ते की रुकावट नहीं होती राम जी की शक्ति सीता माता थी तो उसी प्रकार क्षत्राणियाँ भी अपने सुहाग को रणक्षेत्र में स्वयं भेजती है। इस कारण नारी रास्ते की रुकावट नहीं बल्कि पुरुष की शक्ति है।