मुहावरा अर्थ वाक्य
अंक में समेट लेना  गोद में लेना रोते हुए बच्चे को माँ ने अंक में समेट लिया|
अंकुश न रखना किसी पर नियंत्रण न रखना आपने राजेश पर अंकुश न रखा तो वह हाथ से निकल जाएगा।
अंगारे उगलना रोषपूर्ण कड़ी और कड़वी बातें कहना जब देखो अंगारे उगलते रहते हो कभी हँसकर भी बोला करो | 
अंगूठी का नगीना श्रेष्ठ गुणों से संपन्न व्यक्ति उसकी बेटी तो अंगूठी का नगीना है।
अंग-अंग मुस्काना बहुत प्रसन्न होना परीक्षा में प्रथम आने का समाचार सुनकर मेरा अंग-अंग मुस्काने लगा।
अंगूठा दिखाना देने से स्पष्ट इंकार करना जब श्याम से मैंने अपने पैसे माँगे तो उसने अँगूठा दिखा दिया।
अंधेरे घर का उजाला इकलौता पुत्र श्रवण कुमार अपने माता-पिता का अंधेरे घर का उजाला था।