संस्कृतहिन्दी
एषः कः?
यह क्या है?
एषः चषकः
यह गिलास है l
किम् एषः बृहत्?
क्या यह बड़ा है?
न, एषः लघुः। नही यह छोटा ।

संस्कृतहिन्दी
सः कः? वह कौन है ?
सः सौचिकः । वह दर्जी है l
सौचिकः किं करोति ? दर्जी क्या कर रहा है ?
किं सः खेलति ?क्या वह खेल रहा है ?
न, सः वस्त्रं सीव्यति नहीं, नहीं वह कपड़े सिलाई कर रहा है।

संस्कृतहिन्दी
एतौ कौ ?
ये दो कौन हैं ?
एतौ शुनकौ स्तः ।
ये दो कुत्ते हैं।
किम् एतौ गर्जतः ?
क्या ये दोनों गरज रहे हैं ?
न, एतौ उच्चैः बुक्कतः ।नहीं, ये दोनों जोर से भौंक रहे हैं।
संस्कृतहिन्दी
तौ कौ ?
वे दो कौन हैं ?`
तौ बलीवर्दो स्तः ।
वे दो बैल हैं।
किं तौ धावतः ?
क्या वे दोनों दौड़ रहे हैं ?
न, तौ क्षेत्रं कर्षतः ।नहीं, वे दोनों खेत जोत रहे हैं।

संस्कृतहिन्दी
एते के ? ये दो क्या हैं ?
एते स्यूताः सन्ति। ये सब थैले हैं
किम् एते हरितवर्णाः ? क्या ये हरे रंग के हैं ?
नहि एते नीलवर्णाः सन्ति ।नहीं, ये नीले रंग के हैं।
संस्कृतहिन्दी
ते के ?वे सब कौन हैं ?
ते वृद्धाः सन्ति।वे बूढ़े लोग हैं।
किं ते गायन्ति ?क्या वे गा रहे हैं ?
नहि, ते हसन्ति ।नहीं, वे सब हँस रहे हैं।

शब्दार्थाः

संस्कृतहिन्दीEnglish
चषक:गिलासglass
बृहत्बड़ाlarge
सौचिकःदर्जीtailor
खेलतिखेलता है play
सीव्यति सिलाई करता है sews
शुनकौदो कुत्ते two dogs
गर्जतःगरजते हैं roar
उच्चैःजोर सेloudly