निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए।
1.अतिथि कितने दिनों से लेखक के घर पर रह रहा है?
उत्तर : अतिथि चार दिनों से लेखक के घर पर रह रहा है।
2.कैलेंडर की तारीखें किस तरह फड़फड़ा रही हैं?
उत्तर : कैलेंडर की तारीखें अपनी सीमा में नम्रता से फड़फड़ा रही हैं।
3.पति-पत्नी ने मेहमान का स्वागत कैसे किया?
उत्तर : पति ने स्नेह-भीगी मुस्कराहट के साथ गले मिलकर तथा पत्नी ने सादर नमस्ते कहकर मेहमान का स्वागत किया।
4.दोपहर के भोजन को कौन-सी गरिमा प्रदान की गयी?
उत्तर : दोपहर के भोजन को लंच की गरिमा प्रदान की गयी।
5.तीसरे दिन सुबह अतिथि ने क्या कहा?
उत्तर : तीसरे दिन अतिथि ने धोबी से कपडे धुलवाने की बात कही।
6.सत्कार की ऊष्मा समाप्त होने पर क्या हुआ?
उत्तर : सत्कार की ऊष्मा समाप्त होने पर लेखक डिनर से खिचड़ी पर आ गए।