1) बात अठन्नी के रचनाकार का नाम लिखिए ?
- यशपाल
- सुदर्शन
- स्वयंप्रकाश
- प्रेमचंद
Answer : सुदर्शन
2) सुदर्शन जी का वास्तविक नाम क्या था ?
- बदरीनाथ
- केदारनाथ
- शिवनाथ
- प्रकाशनाथ
Answer : बदरीनाथ
3) रसीला का मुकदमा किसके सामने पेश हुआ ?
- शेख सलीमुद्दीन
- बाबू जगत सिंह
- सलीमुद्दीन
- रमज़ान
Answer : शेख सलीमुद्दीन
4) रसीला किसके यहाँ नौकरी करता था ?
- शेख सलीमुद्दीन
- बाबू साहब
- बाबू जगत सिंह
- राम सिंह
Answer : बाबू जगत सिंह
5) रसीला को कितना वेतन मिलता था ?
- दस रुपए
- बीस रुपए
- पाँच रुपए
- चार रुपए
Answer : दस रुपए
6) गाँव में कौन बीमार थे?
- रसीला के बच्चे
- रमजान के बच्चे
- पड़ोसी के बच्चे
- रसीला के माता-पिता
Answer : रसीला के बच्चे
7) रसीला कहाँ काम करता था ?
- मिठाई के कारखाने में.
- स्कूल में
- कचहरी में
- इंजीनियर जगतसिंह के घर में
Answer : इंजीनियर जगतसिंह के घर में
8) शेख साहब किसके शौकीन थे ?
- व्यायाम करने के
- यात्रा करने के
- फलों के
- सिनेमा देखने के
Answer : फलों के
9) जिला मजिस्ट्रेट शेख सलीमुद्दीन कहाँ रहते थे?
- रसीला के गाँव में
- इंजीनियर बाबू के पड़ोस में
- कचहरी में
- एक होटल
Answer : इंजीनियर बाबू के पड़ोस में
10) यह कहानी समाज की किस बुराई को बताती है?
- भ्रष्टाचार अथवा रिश्वत खोरी को
- गरीबो के प्रति अमानवीय व्यवहार
- गरीबों की विवशता का लाभ उठाना, उनका शोषण करना
- ये सभी
Answer : ये सभी
11) रमजान और रसीला का आपस में क्या सम्बन्ध है?
- मित्र का
- सगे भाइयों का
- रिश्तेदार का
- गाँव में पड़ोसी का
Answer : मित्र का
12) रसीला ने रमजान को अपनी उदासी का क्या कारण बताया ?
- रसीला अपनी परेशानी छिपाता रहा
- बच्चे बीमार हैं और रुपया नहीं है
- मालिक ने पेशगी देने से इंकार कर दिया
- मालिक ने रसीला से नौकरी छोड़ने को कहा
Answer : बच्चे बीमार हैं और रुपया नहीं है
13) रसीला के रमजान का कर्ज कैसे उतारा ?
- रमज़ान को अठन्नी लौटाकर
- उसे अपने यहाँ दावत देकर
- रमजान को मिठाई खिलाकर
- उसके बदले शेख सलीमुद्दीन की सेवा करके
Answer : रजमान को अठन्नी लौटाकर
14) बाबू जगतसिंह ने रसीला को तमाचा क्यों मारा ?
- क्योंकि रसीला मिठाई नहीं लाया था
- वह मिठाई कम लाया था
- वह खराब मिठाई लाया था
- उसने सारी मिठाई जमीन पर गिरा दी थी।
Answer : वह मिठाई कम लाया था
15) फैसला सुनकर किसकी आँखों में खून उतर आया?
- रमज़ान
- बाबू जगत सिंह
- जज साहब
- एक दासी
Answer : रमजान
16) रमज़ान कौन है?
- जगतसिंह का नौकर
- रसीला का भाई
- शेख सलीमुद्दीन का नौकर
- पड़ोसी
Answer : शेख सलीमुद्दीन का नौकर
17) जिला मजिस्ट्रेट शेख सलीमुद्दीन कैसे व्यक्ति थे?
- रिश्वत लेने वाले
- दूसरों की मदद करने वाले
- अपराधी पर कोई बरसाने वाले
- अपने काम के प्रति लापरवाह
Answer : रिश्वत लेने वाले
18) रसीला ने कितने की मिठाई खरीदी ?
- पाँच रुपए की
- चार रुपए की
- साढ़े चार रुपए की
- साढ़े तीन रुपए की
Answer : साढ़े चार रुपए की
19) रसीला को कितने महीने की सजा हुई ?
- तीन महीने की
- दो वर्ष की
- एक वर्ष की
- छह महीने की
Answer : छह महीने की
20) इंजीनियर साहब ने क्रोध में आकर क्या किया ?
- कचहरी में रसीला को पीटा
- रसीला को निर्दयता पूर्वक पीटा
- इंजीनियर साहब क्रोध में नाचने लगे
- पुलिस वाले को पीटा
Answer : रसीला को निर्दयता पूर्वक पीटा
21) “बाबू साहब की मैंने इतनी सेवा की, पर दुःख में उन्होंने साथ न दिया। उपरोक्त वाक्य कौन सोच रहा है ?
- रमज़ान
- रसीला
- शेख सलीमुद्दीन
- बाबू जगत सिंह
Answer : रसीला
22) बस इतनी-सी बात ! हमारे शेख साहब तो उनके भी गुरु हैं। वक्ता और श्रोता कौन-कौन हैं ?
- रमज़ान – रसीला
- रसीला – रमज़ान
- शेख सलीमुद्दीन – बाबू जगत सिंह
- बाबू जगत सिंह – शेख सलीमुद्दीन
Answer : रमज़ान – रसीला
23) ” गलती हो गई। इस बार माफ कर दें।” यह कथन किसका है ?
- सिपाही का
- बाबू जगतसिंह के पड़ोसी का
- रसीला का
- हलवाई का
Answer : रसीला का
24) रसीला के कन्धों पर किसका भार था?
- दुनिया का
- अपने परिवार का
- काम-काज का
- जगत बाबू का
Answer : अपने परिवार का
25) रसीला, इंजीनियर साहब से बार-बार क्या प्रार्थना करता था ?
- परिवार को शहर बुलाने की
- वेतन बढ़ाने की
- घर दिलाने की
- गाँव जाने के लिए छुट्टी की
Answer : गाँव जाने के लिए छुट्टी की
26) रसीला यह नौकरी क्यों नहीं छोड़ना चाहता था ?
- उसे अपने मालिक से बहुत प्यार था
- उसके मालिक ने उसका वेतन बढ़ा दिया था
- इस घर में उसे कम काम करना पड़ता था
- इस घर में उसे आदर मिलता था
Answer : इस घर में उसे आदर मिलता था
27) रसीला का परिवार कहाँ रहता था ?
- शहर में
- पहाड़ों में
- गाँव में
- रेगिस्तान में
Answer : गाँव में
28) रसोला किसके यहाँ नौकर था ?
- वकील बाबू जगत सिंह के
- डॉक्टर बाबू जगत सिंह के
- इंजीनियर बाबू जगत सिंह के
- सरकारी बाबू जगत सिंह के
Answer : इंजीनियर बाबू जगत सिंह के
30) रमजान कौन है ?
- इंजीनियर साहब जगत सिंह का नौकर
- जिला मजिस्ट्रेट शेख सलीमुद्दीन का चौकीदार
- रसीला के गाँव का मित्र
- जिला मजिस्ट्रेट शेख सलीमुद्दीन का बावर्ची
Answer : जिला मजिस्ट्रेट शेख सलीमुद्दीन का चौकीदार
31) रसीला को उदासी का क्या कारण था ?
- गाँव में उसके बच्चे बीमार थे
- वह गाँव जाना चाहता था
- उसके पास रुपए नहीं थे
- उपरोक्त सभी
Answer : गाँव में उसके बच्चे बीमार थे
32) रमजान ने रसीला को क्या सलाह दी ?
- गाँव जाने की
- मालिक से पेशगी माँगने की
- अन्यत्र नौकरी करने की
- चोरी करने की
Answer : मालिक से पेशगी माँगने की
33) ‘पेशगी’ शब्द का अर्थ है ?
- बाद में दिया जाने वाला धन
- ऋण के रूप में दिया जाने वाला धन
- पहले दिया जाने वाला धन
- कार्य के मूल्य के रूप में दिया जाने वाला धन